चिंतन शिविर से लौटे भूपेश-सिंहदेव अलग अंदाज में नजर आए, सीएम ने पूछा आप नजर नहीं आए तो मंत्री ने दिया ये जवाब
रायपुर । कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार देर शाम रायपुर पहुंचे। शिविर में कांग्रेस को नए संकल्प के साथ जनता से जुड़ने का सुझाव मिला। इससे पहले उदयपुर के चिंतन शिविर में सम्मेलन हाल के बाहर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने करीब तीन मिनट तक एक-दूसरे से चर्चा की, फिर शिविर में भाग लेने के लिए चले गए। चिंतन शिविर में अलग-अलग समूह में चर्चा हो रही है। ऐसे में बघेल और सिंहदेव की मुलाकात नहीं हो पा रही थी। रविवार को जब दोनों नेता मिले, तो एक अलग अंदाज में नजर आए। मुख्यमंत्री ने सिंहदेव से पूछा कि कल आप दिखे नहीं। सिंहदेव ने बताया कि कृषि वाली बैठक में थे। इस पर सीएम ने कहा- हां, उसके बाद भी कहीं नहीं दिखे।
छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज अब आम आदमी पार्टी के साथ
छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी का कद बढ़ रहा है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी गोपाल राय, प्रदेश प्रभारी संजीव झा के समक्ष और प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी की उपस्थिति में सतनामी समाज के प्रमुख गणमान्यजनों ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया।
इनमें सुरेश कुमार दिवाकर, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सतनामी समाज छत्तीसगढ़, आनंद प्रकाश मिरी, संस्थापक, संयोजक एवं संरक्षक सतनाम शिक्षा नव सृजन समिति (पंजीकृत), महेंद्र साहू, प्रदेश अध्यक्ष फारवर्ड डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी छत्तीसगढ़, घनेश्वरी शतरंज, प्रदेश उपाध्यक्ष (महिला) प्रदेश सतनामी समाज, मृणाल शतरंज, जिला कार्यकारणी सदस्य सतनामी समाज छत्तीसगढ़, भूपेंद्र धृतलहरे, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष (युवा विंग) सतनामी समाज रायपुर, अशोक कुमार नवरंग, ब्लाक अध्यक्ष एससीएसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक महासंघ छत्तीसगढ़, पंजीकृत तखतपुर, संतराम लहरे, ब्लाक अध्यक्ष अनुसूचित जाति सरपंच संघ तखतपुर, उमा प्रसाद जोशी, संयोजक सतनामी समाज छत्तीसगढ़, राधेश्याम टंडन, प्रदेश अध्यक्ष एससीएसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक महासंघ छत्तीसगढ़ (पंजीकृत) और विजय कुर्र, प्रदेश महासचिव, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज आदि श्ाामिल हैं।