Top Stories

काले मेघों की आगोश में एमपी, कहीं बरसने को बेताब बदरा तो कहीं बारिश से हाल-बेहाल

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार सुबह से बादल छाए हुए है, वहीं चल रही हवाएं राहत देने वाली हैं। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के पूर्वोत्तर हिस्से सहित अन्य क्षेत्रों में कम दवाब का क्षेत्र बनने से बारिश का दौर जारी है।

राज्य में मानसूनी बारिश का क्रम बना हुआ है। मंगलवार सुबह से ही आसमान पर बादलों का डेरा है और बारिश की संभावना बनी हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बादल बरसे, जिससे नदी और नालों का जल स्तर बढ़ गया है। साथ ही तापमान में भी गिरावट आई है।

मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 21 डिग्री, ग्वालियर का 25 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 24.5 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 34.2 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

Related Articles

Back to top button