BIHAR ELECTION : वोटरों की सुरक्षाबलों से झड़प, पुलिस ने चलाई लाठियां
बिहार। विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दौरान पूर्णिया में बूथ संख्या 282 पर सुरक्षबलों से वोटरों की झड़प हो गई. बताया गया है कि वोट डालने के लिए लाइन में खड़े एक व्यक्ति को सीआईएसफ के जवान ने डंडा मार दिया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया. इस दौरान पुलिस को लाठियां चलानी पड़ीं. सुरक्षाबलों द्वारा यहां फायरिंग करने की भी सूचना है. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
पूर्णिया की धमदाहा विधानसभा के अलीगंज स्थित बूथ संख्या 282 पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा था. मतदाताओं की लाइन लगी हुई थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस दौरान लाइन सीधी करने को लेकर सीआईएसएफ के जवान ने एक वोटर को डंडा मार दिया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया. देखते ही देखते वोटर सुरक्षाबलों पर हावी होने लगे. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इस विरोध को शांत करने के लिए लाठियां चलाना शुरू कर दिया. लाठियां चलते ही मौके पर भगदड़ मच गई. लोगों की मानें तो स्थिति को काबू में करने के लिए सुरक्षा जवानों ने हवाई फायर भी किये. चार से पांच राउंड गोली चलाई गईं, जिससे दहशत फैल गई. इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया.