Top Stories
नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा में भी हुआ पारित
दिल्ली। बुधवार को नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा में भी पारित हो गया है। बिल के पक्ष में 125 और विपक्ष में 105 मत डाले गए हैं। इस तरह कुल 20 अधिक मत से बिल पास हो गया है। शिवसेना के सांसदो ने बिल को लेकर वॉकआउट किया। इससे पहले नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा में पक्ष और विपक्ष दलों के सांसदो के बीच जोरदार बहस हुई। दोनों तरफ से अपने अपने तर्क दिए गए । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर देश का बांटवारा नहीं हुआ होता तो इस बिल को लाने की अवश्यकता नहीं होती। शाह ने आरोप लगाए कि कांग्रेस नेताओं और पाकिस्तान के नेताओं के बयान में एक जैसे है। इधर, असम में नागरिकता संशोधन बिल का बहुत विरोध हो रहा है। गुवाहाटी में दिनभर प्रदर्शन होता रहा कई जगह पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झडपें हुई। हलात को देखते हुए गुवाहाटी में कर्फ्यू लगा दिया गया है।