Top Stories

भारत-रूस मिसाइल सौदे से परेशान चीन! पाकिस्‍तान को देगा 48 हाईटेक ड्रोन

चीन अपने परंपरागत सहयोगी पाकिस्तान को 48 अत्याधुनिक सैन्य ड्रोनों की बिक्री करेगा। यह अपनी तरह का सबसे बड़ा ऐसा सौदा होगा। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने मंगलवार को एक रपट में कहा पाकिस्तान को विंग लूंग-दो मानवरहित विमान प्रणाली की बिक्री की जाएगी।

न्यूज एजेंसी भाषा की खबर के मुताबिक, इसका निर्माण चेंगदू एयरक्राफ्ट इंडस्ट्रियल (ग्रुप) कंपनी ने किया है। यह एक अत्याधुनिक तकनीक से लैस विमान है। यह निगरानी, हमला करने के साथ-साथ कई अन्य तरह के काम करने में भी सक्षम है।

खबर में कहा गया है कि इस मानवरहित ड्रोन विमान का संयुक्त तौर पर निर्माण भी किया जाएगा।

चीन, पाकिस्तानी सेना को हथियारों की आपूर्ति करने वाला सबसे बड़ा देश है। दोनों देश मिलकर अभी जेएफ-थंडर लड़ाकू विमान का उत्पादन करते हैं।

हाल में भारत के रूस से एस-400 प्रक्षेपास्त्र प्रणाली खरीदने के बाद चीन की ओर से यह घोषणा की गई है

Related Articles

Back to top button