Top Stories

मुख्यमंत्री आज भटगांव विधानसभा के दौरे पर रहेंगे

अंबिकापुर। भेंट- मुलाकात कार्यक्रम के तहत शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भटगांव विधानसभा के दौरे पर रहेंगे। शुक्रवार को स्कूल शिक्षा मंत्री डा प्रेमसाय सिंह टेकाम के गृह विधानसभा प्रतापपुर क्षेत्र के दौरे के बाद मुख्यमंत्री ने प्रतापपुर में ही रात्रि विश्राम किया।अभी वे प्रतापपुर क्षेत्र के अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं।शनिवार को मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से सबसे पहले ओड़गी विकासखंड के कुदरगढ़ पहुंचेंगे। सरगुजा अंचल की आराध्य मां कुदरगढ़ी धाम में पूजा अर्चना के साथ जन चौपाल लगाकर वे लोगों से चर्चा भी करेंगे। कुदरगढ़ के बाद मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश की सीमा से लगे दूरस्थ ग्राम बिहारपुर जाएंगे। बिहारपुर का इलाका पूर्व के वर्षों में काला पानी के नाम से जाना जाता था। यहां आवागमन सहित बुनियादी सुविधाओं की कमी थी। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद इस इलाके में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हुआ है लेकिन आज भी क्षेत्र के कई गांव सड़क, बिजली, पानी के लिए जूझ रहे हैं। बिहारपुर की चौपाल में मुख्यमंत्री से क्षेत्र के विकास के लिए ढेरों मांग रखने की तैयारी क्षेत्रवासियों ने की है। यहां स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की मांग की भी तैयारी की गई है। दोपहर का भोजन भी मुख्यमंत्री बिहारपुर में ही करेंगे यहां से वे सीधे जिला मुख्यालय अंबिकापुर से लगभग 12 किलोमीटर दूर सूरजपुर जिले के ग्राम लटोरी पहुंचेंगे। लटोरी में भी जनचौपाल का आयोजन किया गया है।लटोरी के बाद मुख्यमंत्री सीधे भटगांव जाएंगे। भटगांव कोयला खदान के लिए जाना जाता है। यहां एसईसीएल के महाप्रबंधक का कार्यालय भी है। भटगांव में रात्रि विश्राम के बाद मुख्यमंत्री रविवार को सूरजपुर विधानसभा के दौरे पर रहेंगे। शुरुआती तीन दिन के दौरे पर जिस तरीके से मुख्यमंत्री ने शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पर कार्रवाई की है उससे भटगांव विधानसभा क्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारी की सकते में हैं।।बिहारपुर क्षेत्र में भी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही की शिकायत मुख्यमंत्री के समक्ष आने की पूरी संभावना है।

Related Articles

Back to top button