छत्तीसगढ़ को मोदी की सौगात, मिला 600 करोड़ का फंड
रायपुर। केन्द्र की मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात दी है। केन्द्र सरकार की ओर से राज्य को 600 करोड़ का फंड जारी किया गया है। बुधवार दिल्ली में मुख्यमंत्रियों संग पीएम नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की बैठक में इसकी घोषणा की गई।
सीएम रमन सिंह ने गुरुवार रायपुर लौट कर बताया कि दिल्ली में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ को 600 करोड़ का फंड जारी किया है| इससे राज्य में विकास योजनाओं को जोर मिलेगा।
इन विषयों पर हुई चर्चा
मुख्यमंत्री ने बताया कि, बैठक में पूरे देश में एक साथ चुनाव को लेकर मुख्य रूप से चर्च हुई। साथ ही प्रदेश में नमो केयर, आवास योजना, बिजली और पिछड़े इलाकों में विकास की संभावनाओं के मुद्दे पर चर्चा हुई ।
गौरतलब है कि, 2019 आम चुनाव और संगठन पर रणनीति बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की राजधानी में बड़ी बैठक हुई। मुख्यमंत्री रमन सिंह इस बैठक में शामिल हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा का शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के लोकसभा चुनाव पर रणनीति तैयार की।