Top Stories

मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना, सीएम ने ट्वीट कर किया अलर्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार सुबह से कहीं बारिश हो रही है तो कहीं उमस का असर बना हुआ है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है।

राज्य में सोमवार सुबह से राजधानी में बौछारें पड़ रही है, जिससे गर्मी से राहत है। मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर की ओर से आ रही हवाओं ने मौसम के मिजाज को बदला है। बीते 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर बारिश हुई। वहीं बुंदेलखंड सहित कई हिस्सों में बारिश न होने से उमस का असर बढ़ गया है।

राज्य के तापमान में बदलाव का क्रम जारी है। मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 24.14 डिग्री, इंदौर का 22.8 डिग्री, ग्वालियर का 27.8 डिग्री और जबलपुर का 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री, इंदौर का 29.1 डिग्री, ग्वालियर का 38.5 डिग्री और जबलपुर का 34.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

Related Articles

Back to top button