सीबीएसई बोर्ड परीक्षा इन सावधानियों के साथ एक से 15 जुलाई तक होगी
दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी गई है। परीक्षाएं 1 से शुरू होकर 15 जुलाई तक आयोजित होगी। परीक्षाओं के दौरान सावधानी रखने के लिए नियम भी जारी किए गए है।
सोमवार को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई बोर्ड की डेट शीट की जानकारी दी। इस जानका री के अनुसार 12वीं के शेष पेपर और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में कक्षा में दसवी के शेष रह पेपर 1 से 15 जुलाई तक साथ ही होंगे। परीक्षा कक्ष में सुबह 10.00 से 10.15 बजे की अवधि में उत्तर पुस्तिका मिलेगी। सुबह 10.15 बजे प्रश्नपत्र का वितरण होगा। ठीक 15 मिनट का समय प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए मिलेगा और 10.30 से 1.30 बजे प्रश्नपत्र के उत्तर लिखने का समय होगा।
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए परीक्षार्थियों को बताए गए 12 निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। जिसमें परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में स्वंय का पारदर्शी बोतल में हैंड सैनिटाइजर लेकर आना है। परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मास्क या कपड़े से अपने चेहरे को कवर कर ही प्रवेश मिलेगा। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा । परीक्षा कक्ष में भी परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार की जाएगी। परीक्षार्थी बीमार है तो इसी सूचना अभिभवक को सीबीएसई को देना होगी। अभिभावक बच्चों को परीक्षा के समय क्या सवाधानी रखना और किन नियमों का पालन करना है यह बताए।