Top Stories

UNNAO गैंगरेप: CBI की ताबड़तोड़ कार्रवाई से हलचल, माखी थाने पहुंची टीम

उन्नाव। उत्‍तर प्रदेश के उन्नाव गैंगरेप केस को सीबीआई को सौंपने के बाद जांच में आई तेजी और ताबड़तोड़ कार्रवाई से हलचल मच गई है। सीबीआई ने केस दर्ज कर आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को लखनऊ आवास से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सीबीआई की 7 सदस्यीय टीम पीड़ित परिवार से उन्‍नाव के ग्रीन पैलेस होटल में पूछताछ कर रही है। चार सदस्यीय टीम माखी थाने पहुंची है।

यहां पीड़िता के पिता को जेल में डालने वाले एसओ अशोक सिंह भदौरिया, इंचार्ज कामता प्रसाद से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार 6 पुलिसकर्मियों को सस्‍पेंड भी कर दिया गया है और सीबीआई ने उन्‍हें हिरासत में ले लिया है।

यही नहीं सीबीआई ने एसपी पुष्पांजलि से भी इस मामले में पूछताछ कर सकती है। वहीं सीबीआई के घेरे में पूर्व एसपी नेहा पांडेय और सीओ सफीपुर कुंवर बहादुर सिंह भी आ सकते हैं। नेहा अभी प्रतिनियुक्‍ति पर दिल्‍ली में हैं। कुछ समय के लिए वह यूपी के राज्यपाल की सुरक्षा में भी तैनात थीं। वहीं विधायक कुलदीप सेंगर के क्षेत्र सीओ और अपर पुलिस अधिक्षक को भी सीबीआई टीम ने होटल में बुलाया है। उनसे भी पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button