CBI मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई, पढ़ें, सुबह की 5 बड़ी खबरें
खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन बेहद खास है. सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा समेत 2 शीर्ष अधिकारियों को छुट्टी पर भेजे जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई होने वाली है. वहीं इसी फैसले के खिलाफ कांग्रेस अपने अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में देशभर में प्रदर्शन करेगी. पढ़ें, NEWSWRAP में सुबह की 5 बड़ी खबरें…
देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई में मचा घमासान अब देश की सबसे बड़ी अदालत के दर पर पहुंच गया है. छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा और एक एनजीओ द्वारा दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. इन दो मुख्य याचिकाओं के अलावा सुप्रीम कोर्ट वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण द्वारा दाखिल याचिका पर भी विचार कर सकता है.
घूसकांड से शुरू हुई सीबीआई की जंग अब पूरी तरह से राजनीतिक हो गई है. सीबीआई में मचे बवाल को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है. और अब खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस लड़ाई को सड़क पर लड़ेंगे. आलोक वर्मा को सीबीआई के डायरेक्टर पद से छुट्टी पर भेजे जाने के खिलाफ आज कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन करेगी.
राजस्थान की भारत-पाक सीमा पर कट्टरपंथी इस्लामिक गतिविधियों में पिछले कुछ साल में तेजी आई है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. ‘टीवी टुडे’ को हाथ लगी बीएसएफ की रिपोर्ट में बताया गया है कि जैसलमेर से सटे सरहदी इलाकों में हाल के वर्षों में ऐसी गतिविधियां बढ़ी हैं जो सुरक्षा बलों के लिए खतरे का सबब बन सकती हैं. साल 2000 से पहले जैसलमेर बॉर्डर के उस पार कट्टर इस्लामिक गतिविधियां न के बराबर थीं, जबकि अब उसमें भारी इजाफा देखा जा रहा है.
जम्मू-कश्मीर के बारामूला इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. ये मुठभेड़ बारामूला के सोपोर इलाके में चल रही है, बताया जा रहा है कि यहां पर करीब 2-3 आतंकी छिपे हुए हैं. सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है. दोनों तरफ से लगातार गोलीबारी की आवाजें आ रही हैं. इसी मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल भी हो गया है. एनकाउंटर अभी भी चल रहा है.
इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की है. शुक्रवार को सेंसेक्स ने 153 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया है. वहीं, निफ्टी की बात करें यह 57 अंकों की गिरावट के साथ खुला है. शुक्रवार को सेंसेक्स 153.20 अंक गिरकर 33,536.89 के स्तर पर खुला है. वहीं, निफ्टी ने भी 57 अंकों की गिरावट के साथ 10,067.70 के स्तर पर कारोबार शुरू किया है.