Top Stories

UNNAO गैंगरेप: आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

उन्नाव। यूपी के उन्‍नाव गैंगरेप मामले में सीबीआई ने आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को शुक्रवार सुबह लखनऊ स्‍थ‍ित आवास से गिरफ्तार कर लिया। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार की सिफारिश मंजूर करते हुए गुरुवार की शाम इस केस की जांच सीबीआई से कराने का आदेश जारी किया था। इससे पहले हाईकोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

दरअसल उन्‍नाव में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर औऱ उनके भाई पर नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर रेप का आरोप और फिर सुलह समझौते के लिए पिता की पिटाई से जेल में मौत ने ऐसा तूल पकड़ा कि प्रदेश की योगी सरकार तक घिर गई। महिला सुरक्षा के नाम पर योगी सरकार की दिल्ली तक किरकिरी होने लगी, तो साख बचाने के लिए ही सही सीबीआई जांच का फैसला ले लिया गया।

पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ उन्नाव के माखी थाने में आईपीसी की धारा 363, 366, 376, 506 और पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के साथ एफआईआर में शशि सिंह भी नामजद हैं।

गौरतलब है कि गृह विभाग ने पीड़िता की तहरीर पर विधायक और उनके समर्थकों पर एफआईआर दर्ज करने और मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला लिया था। साथ ही योगी सरकार ने पीड़िता के पिता की जेल में हुई मौत की भी सीबीआई जांच कराने का निर्णय लिया है, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है।

Related Articles

Back to top button