NationalTop Stories

देवास में वाहनों का पीयूसी (PUC) परीक्षण के लिए 11 से 13 नवम्बर तक आयोजित होंगे शिविर

शिविर शासकीय वाहनों के लिए 11 नवम्बर को कलेक्टर कार्यालय परिसर में तथा निजी वाहनों के लिए 12 एवं 13 नवम्बर को भोपाल चौराहा पर होगा आयोजित

देवास जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा ने बताया कि देवास शहर को एनसीएपी सिटी के अन्तर्गत सम्मिलित किया गया है। शहर की वायु गुणवत्ता को सुधारने के लिये शहर स्तर पर माईको लेवल एक्शन प्लॉन तैयार किया गया है। जिसके अन्तर्गत शहर में चल रहे सभी वाहनों का पीयूसी (PUC) परीक्षण एवं पीयूसी (PUC) प्रमाण-पत्र अनिवार्य है। इसके लिए देवास शहर में संचालित हो रहे समस्त वाहनों तथा समस्त शासकीय कार्यालयों में संचालित हो रहे वाहनों की पीयूसी चैकिंग के लिए 11 से 13 नवम्‍बर तक शिविर लगाया जा रहा है। जिसमें देवास शहर के समस्त शासकीय कार्यालयों में संचालित वाहनों के पीयूसी (PUC) परीक्षण के लिए 11 नवम्‍बर को कलेक्टर कार्यालय परिसर में शिविर आयोजित किया जायेगा त‍था शहर में संचालित समस्त प्रकार की वाहनों का पीयूसी (PUC) परीक्षण के लिए 12 एवं 13 नवम्‍बर को भोपाल चौराहा पर शिविर का आयोजन होगा। सभी वाहन स्वामी अपनी-अपनी वाहनों का पीयूसी (PUC) परीक्षण आयोजित कैम्प में अवश्य रूप से करायें।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

Related Articles

Back to top button