Top Stories

बीएसपी चीफ मायावती ने यूपी में खाद संकट पर सरकार को घेरा, कहा- जल्द समस्या का करें समाधान

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश में यूरिया खाद संकट पर सरकार को घेरा है। बीएसपी चीफ मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि सरकार किसानों को समय से खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही है। इस कारण लाइन में लगे कई किसानों की मृत्यु हो गई।

बीएसपी चीफ मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि ‘पूरे उत्तर प्रदेश खासकर बुंदेलखंड क्षेत्र में सरकार किसानों को समय से खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही है। इस कारण पूरे दिनभर लाइन में लगे कई किसानों की मृत्यु हो गई। कई काफी बीमार भी हो गए। इस अति दुखद और चिंतनीय है। इस गंभीर समस्या का सरकार तुरंत समाधान करे। बीएसपी की यह मांग।’

बता दें कि ललितपुर में खाद किल्लत मंगलवार को दो किसानों की मौत का सबब बन गई। एक किसान ने खाद की लाइन में लगे-लगे दम तोड़ दिया तो दूसरे ने खाद न मिलने से परेशान होकर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। सोनी खाद के लिए कई दिनों से परेशान थे। स्वजन का आरोप है कि सोमवार सुबह वह खाद लेने की बात कहकर घर से निकले थे। दोपहर में वह बिना खाद लिए घर लौटे। उसके बाद देर शाम सोनी का शव खेत पर महुआ के पेड़ पर लगे फंदे पर लटकता मिला। स्वजन के मुताबिक वह खाद न मिलने से परेशान थे, इसी कारण उन्होंने यह कदम उठाया।

वहीं ललितपुर के महेश कुमार बुनकर खाद लेने के लिये दो दिन से इलाइट स्थित एक केंद्र पर लाइन में लग रहे थे। आरोप है कि लाइन में भूख-प्यास से उसकी हालत बिगड़ गई। यह देख लाइन में लगे किसानों में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में साथी किसान उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

ललितपुर पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक का कहना है कि मृतक सोनी अपनी पत्नी की बीमारी के कारण परेशान था। इसी के चलते उसने फांसी लगाई है। वहींं, किसान महेश कुमार अपनी ससुराल मसौरा खुर्द में था। उसका भाई उसे अस्पताल लेकर पहुंचा था। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित किया। दोनों मामलों में पुलिस की पड़ताल लगातार जारी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

Related Articles

Back to top button