गलियों की खाक छान चुनावी नैया पार लगाने की कोशिश में बरेली शहर सीट से बसपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद
बरेली। विधानसभा चुनाव 2022 में शहर विधानसभा सीट से उतरे बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ब्रह्मानंद शर्मा चुनावी पगडंडी पर एकला चलो की तर्ज पर इलाका नाप रहे हैं। संयमित दिनचर्या में बिना बदलाव किए वर्ष 1984 से भाजपा की सुरक्षित मानी जाने वाली सीट पर संघर्ष के दम पर बदलाव करने का हौसला लेकर ब्रह्मानंद शर्मा जन-जन के सीधे संपर्क में आकर वोट मांग रहे हैं।
भोजीपुरा में स्थित आवास पर सुबह छह बजे उठकर ब्रह्मानंद शर्मा ने नित्य क्रिया से निवृत्त हुए। इसके बाद वहां पर स्थानीय लोगों के साथ संपर्क किया और सीधे मिनी बाइपास स्थित बालाजी धाम स्थित पार्टी कार्यालय में पहुंचे। वहां पर ब्राह्मण समाज के लोगों के साथ बैठक करके सहयोग मांगा। मौजूद पदाधिकारियों ने उन्हें सहयोग का आश्वासन दिया। दस बजे से हजियापुर की गलियों जनसंपर्क किया। विधायकी के चुनाव में सादगी पूर्ण अंदाज में वोट मांगते हुए पगडंडी जैसी गलियों में हर घर में जाकर एक-एक व्यक्ति से वोट मांगा। केवल हजियापुर में करीब सवा तीन घंटे का समय गुजारने के बाद वापस पार्टी कार्यालय 1.30 बजे पहुंचे। वहां पर बसपा पदाधिकारियों, पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर लंच पैकेट लेकर खाना खाया। इसके बाद चाय पी।
प्रचार का अगला पड़ाव 2.30 बजे से जोगी नवादा में शुरू हुआ। रोहिलखंड मेडिकल कालेज गेट के सामने से बाबा वनखंडी नाथ रोड पर मिलने वाले राहगीरों, दुकानदारों और ग्राहकों से समर्थन मांगा। अंदाज में सरलता के साथ बोले, मैं ब्रह्मानंद, बसपा से पार्टी का प्रत्याशी हूं। वोट और सपोर्ट दें। हर दुकान पर जाकर लोगों से मिले। रास्ते में भाजपा पदाधिकारी के यहां आयोजन में खुद प्रसाद ग्रहण किया और साथियों को भी कराया। इसके बाद भाजपा पदाधिकारी से सहयोग की प्रार्थना की तो वह भी ना नहीं कर सके। इसके बाद इस रोड पर सभी से जनसंपर्क किया। बाबा वनखंडी नाथ के दर्शन किए और जीत के लिए प्रार्थना की। वहां से जोगी नवादा में दो सभाएं की। इसके बाद पार्टी कार्यालय पर पहुंचकर अगले दिन की रूपरेखा तैयार की और फिर भोजीपुरा स्थित अपने घर के लिए रवाना हो गए।
भाजपाई दरवाजा भी खटखटाया: बसपा प्रत्याशी ने लोकतंत्र के इस पर्व में भाजपाई दरवाजा भी खटखटाया। भाजपा से शहर सीट पर टिकट के दावेदार रहे डा. विनोद पागरानी के खुशलोक अस्पताल में पहुंचकर ब्रह्मानंद ने उनके कक्ष में गए। वहां पर पता हुआ कि डा. विनोद मौजूद नहीं है। इसके बाद उनके भाई डा. ललित पागरानी से समर्थन मांगा तो उन्होंने हां में सिर हिलाकर विदा किया।
इनकी रही मौजूदगी: जनसंपर्क अभियान के दौरान बसपा के मुख्य जोन कोआर्डिनेटर नरेंद्र सागर, महानगर अध्यक्ष गोपाल रस्तोगी, जिला कोषाध्यक्ष शिवदत्त शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र पाल सागर, राजेंद्र गौतम, संतोष आंबेडकर, सुरेंद्र सागर आदि शामिल रहे।