Top Stories

सेना के पूर्व कप्तान बोलसोनारो ने ली ब्राजील के राष्ट्रपति के रूप में शपथ

अपराध और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का वादा करने वाले अति दक्षिणपंथी नेता जेयर बोल्सोनारो ने ब्रासीलिया में कांग्रेस के समक्ष मंगलवार को ब्राजील के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.

63 वर्षीय पूर्व पैराट्रूपर ने लातिन अमेरिका की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के संचालन के लिए चार साल के कार्यकाल की शुरुआत करने पर संविधान का पालन करने की शपथ ली. बोल्सोनारो ने अपराध और खराब अर्थव्यवस्था से जूझ रहे देश के लोगों की अपार उम्मीदों के साथ सत्ता की बागडोर संभाली है.

बता दें कि सेना के पूर्व कैप्टन जेयर बोलसोनारो को अक्टूबर महीने में ब्राजील का नया राष्ट्रपति चुन लिया गया था. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने विशाल लैटिन अमेरिकी देश की दिशा में बुनियादी बदलाव लाने का वादा किया था. ब्राजील उन देशों की सूची में शामिल हो गया है जहां दक्षिणपंथियों ने सत्ता पर कब्जा जमा लिया है. उन्होंने चुनाव में जीत के बाद अपने भाषण में कहा था कि हम मिलकर ब्राजील की किस्मत बदलेंगे.

खुद पर हुए हमले का भाषणों में बोलसोनारो ने किया था इस्तेमाल

बोलसोनारो के भाषण का उनके घर से फेसबुक पर सीधा प्रसारण किया गया था. छह सितंबर को रैली के दौरान एक हमलावर ने उनके पेट में छुरा घोंप दिया था जिसके बाद से ही उन्होंने इसका इस्तेमाल उन्होंने अपने प्रचार अभियान के लिए किया. अपनी जीत के बाद ‘ट्रॉपिकल ट्रंप’ के नाम से मशहूर बोलसोनारो ने सख्त लहजे में अपना भाषण दिया था. उन्होंने ‘बाइबिल और संविधान’ का पालन करते हुए शासन करने का भी संकल्प जताया. उन्होंने कहा था हम समाजवाद, साम्यवाद, लोकलुभावनवाद और वामपंथी उग्रवाद के साथ आगे बढ़ना जारी नहीं रख सकते.

Related Articles

Back to top button