उच्च शिक्षा पॉलिसी 2020 विषय पर आयोजित कार्यक्रम में ब्राउस की सहभागिता
मध्यप्रदेश। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली द्वारा “कॉन्क्लेव ऑन ट्रांसफॉरमेशनल रिफॉर्म इन हाइयर एजुकेशन पॉलिसी 2020” विषय पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. बी.आर अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशा शुक्ला सहित संकाय सदस्यों और अधिकारियों ने पूरे कार्यक्रम में सहभागिता की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम के उद्घाटन अभिभाषण में नई शिक्षा नीति 2020 की व्यापकता और दूरगामी उद्देश्यों को लेकर पूरे शिक्षा जगत को दिशा बोध प्रदान किया। यूजीसी द्वारा आयोजित इस एक दिवसीय महत्वपूर्ण कार्यशाला में नई शिक्षा नीति 2020 की संकल्पना को साकार रूप में लाने वाले समिति अध्यक्ष डॉ. के. कस्तूरीरंगन सहित अन्य विद्वानों के व्याख्यान से भारत की नई शिक्षा नीति को बहुत विस्तार से समझने का अवसर मिला। विश्वविद्यालय द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के पहले की गयी कार्यशाला में आए कई सुझाव भेजे गए थे। नई शिक्षा नीति 2020 में विश्वविद्यालय द्वारा भेजे गए कई महत्वपूर्ण सुझावों को शामिल किया जाना सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय की अकादमिक एवं सामाजिक प्रतिबद्धता के लिए सकारात्मक है। समवेशी शिक्षा, समतामूलकता, जेंडर समानतावादी, बहू-अनुशासनिकता और शोध को महत्व देते हुए नई शिक्षा नीति 2020 भारतीय ज्ञान परंपरा को वैश्विक ऊंचाई देने वाला है। माननीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक, यूजीसी अध्यक्ष प्रो. डीपी सिंह और सचिव श्री रजनीश जैन जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में संपन्न हुई कार्यशाला विश्वविद्यालय को शिक्षा और शोध की दिशा में और अधिक नवाचारी, समवेशी, गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की दिशा प्रदान करेगा।