फन्ने खां, मुल्क या कारवां: बॉक्स ऑफिस पर कमाई में कौन होगा सबसे आगे?
फिल्मों के मामले में ये अगस्त 2018 का पहला शुक्रवार एक तरह से बॉक्स ऑफिस के लिए बहुत बड़ा बनकर सामने आया है. एक ही दिन में तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुईं. इनमें अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव (फन्ने खां), ऋषि कपूर, तापसी पन्नू (मुल्क) और इरफान खान, दुलकर सलमान (कारवां) की फिल्में शामिल हैं.
ज्यादातर समीक्षकों ने तीनों फिल्मों की अच्छी समीक्षाएं की हैं. हालांकि रेटिंग के मामले में ज्यादातर समीक्षकों ने “फन्ने खां” को तीनों में कमतर आंका है. एक ही वीकेंड में बड़े-बड़े सितारों की तीन अच्छी फिल्मों के आ जाने से बॉक्स ऑफिस पर दिलचस्प भिड़ंत देखने को मिलेगी. सवाल यह है कि इन तीनों में आखिर वो कौन सी फिल्म है जो कमाई के मामले में बीस साबित होगी?
फन्ने खां और मुल्क का प्रमोशन बढ़िया रहा. रिलीज से पहले कुछ विवादों की वजह से फिल्म को लेकर लोगों में दिलचस्पी भी बन गई. चर्चा का फायदा संबंधित फिल्मों को मिल सकता है. कारवां की बात करें तो बाकी दो फिल्मों के मुकाबले इसका प्रमोशन थोड़ा कमजोर दिखा. इसकी दो बड़ी वजहें हैं. एक तो कारवां की स्टारकास्ट से हिंदी का ऑडियंस बहुत परिचित नहीं है. दुलकर सलमान जैसे सितारों को हिंदी दर्शक ज्यादा नहीं जानते हैं. दसरी बात ये कि बीमारी की वजह से इरफान का देश से बाहर होना फिल्म के कमजोर प्रचार की बड़ी वजह है. वैसे अलग तरह की कथानक और फिल्मों के लिए इरफान का अपना दर्शक वर्ग है. उम्मीद की जानी चाहिए कि फैन्स की वजह से कारवां को बॉक्स ऑफिस पर इरफान की बीमारी का फायदा भी मिले.
आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कमाई के मामले में कौन सी फिल्म दर्शकों को ज्यादा से ज्यादा थियेटर्स में खिंचने में कामयाब होती है.
अनुमान में बीस है फन्ने खां
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई को लेकर फिल्म ट्रेड पंडितों तीनों फिल्मों के संभावित आंकड़े साझा किए हैं. कमाई के लिहाज से देखें तो “फन्ने खां” इन तीनों में सबसे आगे नजर आ रही है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक अनिल, ऐश्वर्या और राजकुमार के अभिनय तिकड़ी से सजी फन्ने खां पहले दिन करीब 3 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करने में कामयाब होगी. करीब 30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म को 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इस फिल्म का निर्देशन अतुल मांजरेकर ने किया है.
सालों बाद आई है अनुभव सिन्हा की कोई फिल्म
वहीं, शुक्रवार रिलीज में ऋषि कपूर, तापसी पन्नू और आशुतोष राणा के अभिनय से सजी संवेदनशील विषय पर बनी “मुल्क” काफी चर्चा में है. हालांकि पहले दिन की कमाई के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उसमें ये फिल्म पहले दिन महज 2 करोड़ के आस-पास कमाई करती दिख रही है. “तुम बिन” जैसी फिल्म बना चुके निर्देशक अनुभव सिन्हा ने इसका निर्देशन किया है.
1000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है कारवां
फन्ने खां और मुल्क के साथ बॉक्स ऑफिस की रेस में शामिल “कारवां” रोड ट्रिप पर बनी बनी ‘कॉमेडी ड्रामा’ है. एक्सपर्ट्स की राय में ये फिल्म पहले दिन करीब 2 करोड़ की कमाई कर सकती है. बीमारी की वजह से इरफान इस वक्त लंदन में इलाज करा रहे हैं. इस वजह से फिल्म का प्रमोशन थोड़ा कमजोर रहा. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी इसका असर पद सकता है. फिल्म का बजट 20 करोड़ बताया जा रहा है. इसे देशभर में करीब 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इसका निर्देशक आकर्ष खुराना ने किया है जो इससे पहले “हाइजैक” जैसी फ्लॉप बना चुके हैं. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में कौन सी फिल्म आगे निकलेगी, इस हफ्ते ये देखना दिलचस्प रहेगा.