इंडिगो एयरलाइंस की जयपुर-मुंबई उड़ान में सोमवार सुबह बम होने की अफवाह
इंडिगो एयरलाइंस की जयपुर-मुंबई उड़ान में सोमवार सुबह बम होने की अफवाह से कंपनी सहित पूरे हवाई अड्डे में हड़कंप मच गया। इंडिगो का कहना है कि किसी ने कंपनी के कॉल सेंटर पर फोन करके विमान में बम होने की सूचना दी थी। सूचना प्राप्त होते ही बम निरोधक दस्ते और सुरक्षा एजेंसियों को इसकी जानकारी देते हुए सभी आवश्यक सुरक्षात्मक कदम उठाए गए।
इंडिगो ने बताया कि संबंधित अधिकारियों ने पूरे विमान की जांच की, जिसके बाद पता चला कि यह किसी की शरारत थी और बम होने की सूचना झूठी थी। सुरक्षा क्लीयरेंस मिलते ही विमान को अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। दूसरी ओर उस व्यक्ति की खोज शुरू कर दी गई है, जिसने फोन करके विमान में बम होने की जानकारी दी थी।
इंडिगो के कॉल सेंटर को सुबह करीब साढ़े पांच बजे फ्लाइट में बम होने की सूचना एक अज्ञात शख्स से मिली थी। शख्स ने एयरलाइन को बताया कि जयपुर से मुंबई जा रही 6ई218 फ्लाइट में बम है। जिस समय फोन आया फ्लाइट जयपुर से उड़ान भर चुकी थी। फ्लाइट्स पर नजर रखने वाली संस्था फ्लाइस्टैट्स के अनुसार विमान ने सुबह के 5.5 मिनट पर उड़ान भरी थी और उसे 7 बजे मुंबई पहुंचना था।