भाजपा का स्थापना दिवस और साथ छोड गए सांसद शत्रुघ्न सिन्हा
— दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ली,कहा दुखी मन से छोडी बीजेपी
इनसाइड स्टोरी डेस्क । भारतीय जनता पार्टी का आज 6 अप्रैल को स्थापना दिवस है,पार्टी ने स्थपना दिवस समरोह का आयेाजन भी किया है,नेता भाषण दे रहे कि किसी तरह भजपा सबसे बडी पार्टी बन गई है,ठीक इसी समय दिल्ली में बीजेपी के सांसद और दबंग नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी का साथ छोडकर कांग्रेस का हाथ पकड लिया है। हलांकि शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद बीजेपी को स्थापना दिवस की बधाई दी।
बीजेपी सांसद रहे शत्रुघ्न सिन्हा शनिवार सुबह दिल्ली कांग्रेस कार्यलय पहुंचे जहांराष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। मौके पर कांग्रेस नेता केसी वेनुगोपाल,शक्ति सिंह मौजूद रहे। कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि नए परिवार और साथियों का साथ अच्छा मिला है उनका धन्यवाद और बीजेपी को स्थापना दिवस की बधाई,उन्होंने बीजेपी को भारी मन से छोडा हैं। शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस में आने पर कांग्रेस नेता केसी वेनुगोपाल ने कहा कि एक अच्छा नेता अब तक गलत पार्टी में था,अब सही पार्टी में शामिल हुआ है कांग्रेस को बहुत अच्दा नेता मिला हैं।
बीते सालों में बजेपी सांसद रहते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी,अमित शाह के काम करने के तरीकों को लेकर कई बार बेबाकी से विरोध दर्ज करवाया। शत्रुघ्न सिन्हा ने ऐसे बयान दिए कि बीजेपी को अपना बचाव करना पडा। हाल में बंगाल में ममता बनर्जी द्वारा आयोजित रैली में भी शत्रुघ्न सिन्हा शामिल हुए थे।
बिहार में कितना असर
शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस में शामिल होने से बिहार में कितना असर होगा? उनकी लोकसभा सीट रही पटना सहिब के मतदाता उनकी बात को कितना सुनेंगे और कांग्रेस को वोट देंगे। बिहार में अन्य सीटों पर भी शत्रुघ्न सिन्हा कितना असर डाल पाएंगें,यह 23 मई को पता चलेगा। अभी तो बीजेपी के लिए यह झटका ही है।