Madhy PradeshNationalTop Stories

बीजेपी सांसद गणेश सिंह के घर वोट के बदले पैसा लेने वालों की लगी भीड,मीडिया पर्सन दिखाई दिए तो भीड को भगाया

 

— बाद में पैसा देने का वायदे के साथ मतदाता घर लौटे

चुनाव आयोग कितनी भी सख्ती,नियम और आचार संहिता के पालन की बातें कर लें,नेता है कि आचार संहिता का आचार बना ही देते है। रविवार को मध्यप्रदेश की सतना लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार गणेश सिंह के घर मतदाता वोट के बदले नोट लेने जमा हुए,जब मीडिया को वहां देखा तो भीड को भगा दिया गया।

जानकारी के अनुसार सतना लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार गणेश सिंह के घर पर मतदताओं की भीड लगी हुई थी, कुछ लोगों ने पूछा कि क्यों आए हो उन्होंने बताया कि पैसा लेने के लिए बुलाया और कहा जा रहा है कि वोट बीजेपी को देना है। वोट के बदले नोट लेने पहुंचें मतदाताओं में से अधिकांश अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग से थे। इन्होंने बताया कि सबको को पांच पांच सौ रूपए दिए गए है।

जब यह सब चल रहा था तभी वहां मीडिया के कुछ लोग पहुंच गए,जिन्हें बीजेपी उम्मीदवार गणेश सिंह के घर के बाहर तैनात समर्थकों ने मतदातओं की भीड को भगा दिया। घर वापस लौट रहे मतदाताओं ने बताया कि ​पैसा बाद में देने का बोला है। हलांकि अब तक इस घटना की किसी भी अन्य दल ने चुनाव आयोग से शिकायत नहीं की है। बीजेपी उम्मीदवार गणेश सिंह सतना से वर्तमान सांसद है।

Related Articles

Back to top button