हरियाणा में बीजेपी के हाथ से खिसक गई सत्ता, महाराष्ट में भी सीटों का नुकसान
हरियाणा और महाराष्ट विधानसभा चुनाव 2019 में परिणाम ने बीजेपी के लिए चिंता बढा दी है। हरियाणा में बीजेपी के हाथ से सत्ता खिसक रही है। यहां गेम चेंचर के रूप में जेजेपी उभर कर सामने आ गई है। कांग्रेस भी पिछले चुनाव की अपेक्षा इस चुनाव में 17 सीट अधिक 32 सीट जीत रही है। इस स्थिति में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी जिस तरफ होगी सरकार उसकी ही बनेगी। कांग्रेस ने पहली बाजी मारते हुए दुष्यंत चौटाला से संपर्क किया है और सरकार में उपमुयख्मंत्री पद का देने की बात रखी है। जिससे ऐसी सभांवनाएं बन रही है कि कांग्रेस और जेजेपी मिलकर सरकार बना सकते है। कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम सीएम पद के लिए सबसे आगे है कांग्रेस भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में ही चुनाव लडा है। जिसके परिणाम भी दिखार्द दे रहे हैं।बीजेपी दिल्ली कार्यालय ने मनोहरलाल खट्टर को दिल्ली बुलाया है। बीजेपी अब सरकार बनाने के लिए के लिए रणनीति बनाएगी।
महाराष्ट्र में बीजेपी— शिवसेना गंठबंधन की सरकार तो बन रही है लेकिन उसको लगभग 27 सीटों का नुकसान हो रहा है। यहां बीजेपी को 97 सीटो से अधिक और शिवसेना को लगभग 63 सीटें मिलना का रूझान मिल रहे है। यहां बीजेपी—शिवसेना सरकार को बना लेगी लेकिन कम सीट मिलने से बीजेपी का उत्साह कम हुआ है। वहीं कांग्रेस को 40 और एनसीपी को 50 सीटें मिलने के रूझान है।
हरियाणा चुनाव परिणाम
बीजेपी 41 सीटों पर आगे
कांग्रेस 32 सीटों पर आगे
जेजेपी 12 सीटों पर आगे
आईएनएलडी+अकाली 2 सीटों पर आगे
अन्य 6 सीटों पर आगे
महाराष्ट्र चुनाव परिणाम
भाजपा- 97 सीटों पर आगे
शिवसेना- 62 सीटों पर आगे
कांग्रेस- 40 सीटों पर आगे
एनसीपी- 50 सीटों पर आगे