NationalTop Stories

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के वाहन को भीड ने घेरा

 

— भीड ने लगाए गो बैक के नारे,विजयवर्गीय ने लगाए प्रशासन पर आरोप

मुर्शिदाबाद। भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम बंगाल में केंद्रीय पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय के वाहन को नवग्राम इलाके में भीड़ ने घेर लिया। भीड में मौजूद ने लोगों ने गो बैक के नारे लगाए। भीड का रूख देखकर श्री विजयवर्गीय ने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को सूचना देने के लिए फोन लगाए लेकिन फोन नहीं उठाए गए। जिससे कैलाश विजयवर्गीय ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाए है। श्री विजयवर्गीय का आरोप है कि मुर्शिदाबाद जाते हुए मुझे नवग्राम के पास बड़ी भीड़ ने घेर लिया है। मेरी गाडी के दोनों तरफ भीड़ जमा हो गई। जब उन्होंने एसपी और डीजी को फोन लगाया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। श्री विजयवर्गीय बोला कि पश्चिम बंगाल में कुछ भी ठीक नहीं है। भीड में शामिल लोगों से किसी की जान सुराक्षित नहीं है।

घटना पर जताया अफसोस-
कैलाश विजयवर्गीय के काफिले को पश्चिम बंगाल में घेरे जाने की खबर के बाद दिल्ली तक हलचल मच गई। शाम के समय कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर अपने शुभचिंतकों को जानकारी शेयर करते हुए बताया कि अब में सुरक्षित हूँ। उन्होंने कहा कि दिनभर की जद्दोजहद के बाद शाम को मैं मुर्शिदाबाद पहुँच गया हूं। मैं बिलकुल सुरक्षित और ठीक हूँ, लेकिन, यदि गृहमंत्री अमित शाह सीआईएसएफ और स्थानीय प्रशासन को सचेत नहीं करते तो आज कुछ भी हो सकता था।

Related Articles

Back to top button