बीजेपी-कांग्रेस ने जताया जैन मुनि तरुण सागर के निधन पर दुख, जानें किसने क्या कहा..?
भोपाल। ‘कड़वे प्रवचन’ के लिए जाने वाले जैन मुनि तरुण सागर के निधन पर सभी राजनैतिक दलों और नेताओं ने गहरा दुख जताया है. गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश ने एक राष्ट्र संत खो दिया है, तरूण सागर जी को शत-शत नमन.
बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए जैन मुनि तरुण सागर महाराज को श्रद्धाजंलि दी है. कई नेताओं ने लिखा है कि देश ने एक राष्ट्रीय संत को खो दिया है. मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने लिखा कि- ‘जैनमुनि श्री तरुण सागर जी के देवलोकगमन की खबर से स्तब्ध हैं, वो एक ऐसे संत हैं जिनके कड़वे प्रवचनों ने समाज में हमेशा मिठास घोली है’. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने लिखा कि- ‘क्रांतिकारी विचार के धनी, ओजस्वी वाणी के मुनि परम पूज्य तरुण सागर जी काया से जरूर चले गए, लेकिन उनके द्वारा दी गई शिक्षा प्रत्येक मनुष्य के मन में अखंड ज्योति की तरह हमेशा बनी रहेगी’.
कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा कि ‘भगवान महावीर के सिद्धांतों को अपनी ओजस्वी शैली से जन-जन तक पहुंचाने वाले महान तपस्वी, क्रांतिकारी संत तरुण सागर जी महाराज के देवलोकगमन पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि’. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी जैन मुनि को श्रद्धांजलि दी है.
वहीं दमोह सांसद प्रह्लाद पटेल ने लिखा कि- ‘जैन मुनि तरुण सागर जी के स्थूल शरीर का दमोह जिले के गुहंची मे जन्म हुआ था, उन्होंने वह शरीर त्याग दिया. हम मानते हैं कि इस पवित्र आत्मा का शरीर कुछ और समय जीवित रहता तो समाज के उत्थान में गति आती, उन्हें नमन’