Top Stories
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कुछ देर बाद,अमित शाह पहुंचे
दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कुछ हीद बाद शुरू होगी। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह शामिल होने बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए है। बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव उम्मीदवारों में चर्चा होगी। चर्चा के बाद तय नामों की सूची जारी की जा सकती है। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 8 फरवरी को होना है। मतदान में अब केवल 22 दिन शेष रह गए है। उम्मीदवारों के पास प्रचार के लिए समय बहुत कम है। अभी तक केवल आम आदमी पार्टी ने अपने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की है। आम आदमी पार्टी चुनाव प्रचार में बीजेपी और कांग्रेस से काफी आगे है। ऐसे में बीजेपी उम्मीदवारों की सुची जल्द ही जारी करना होगी।