बिपिन रावत बने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ
दिल्ली। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को नियुक्त किया गया है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ श्री रावत तीनों सेनाओं का प्रमुख होगें। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ 65 साल की उम्र मे सेवानिवृत्त होंगे। जानकारी के अनुसार हाल में ही में मादी सरकार की कैबिनेट ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद को मंजूरी दी थी। इस पद सोमवार को नियुक्ति कर दी गई है। पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत को बनाया गया है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का पद चार स्टार रैंक के बराबर है। इसलिए इस पद पर इसी रैंक के सैन्य अधिकारी की नियुक्ति की गई है।चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) तीनों सेनाओं जल,थल और वायू के ममालों में रक्षा मंत्री को सलाह देगा और उनका प्रधान सैन्य सलाहकार के रूप में भी काम करेगा। इस समय दुनिया के कई देशों में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) पद है। जिसमें फ्रांस,इटली,यूनाइटेड किंगडम श्रीलंका सहित दस दशों के नाम शामिल है। गौरतलब है कि साल 1999 में कारगिल लडाई के दौरान यह बात सामने आई थी कि भारत की तीनों सेनाओं के बीच तालमेल की कमी रही,अगर अच्छा तालमेल होता तो नुकसान कम हो सकता था। उस समय समीक्षा समिति ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) पद का सुझाव दिया था।