NationalTop Stories

सेवा के बदले मजदूरी मांग रहे हैं बिहार के सीएम नितिश कुमार

— गया की चुनावी सभा में जीतन राम मांझी पर किया कटाक्ष,जिन्हें सीएम बनाया उन्हीं ने दिया धोखा

बिहार। लोकसभा चुनाव 2019 में चुनावी सभाओं की बाढ आ गई है। एक दिन में दो दर्जन से अधिक चुनावी सभा,रैली हो रही है। बिहार में भी नेताओं ने दम लगाना शुरू कर दिया है। शनिवार को बिहार के सीएम नितिश कुमार ने गया में एनडीए प्रत्याशी विजय विजय मांझी के पक्ष में सभा की । इस सभा में नितिश ने जनता से उनकी 13 साल तक की सेवा के बदले में वोट रूपी मजदूरी मांगी है।

सभा को संबोधित करते हुए सीएम नितिश कुमार ने कहा कि लोग कुछ कहते रहे लेकिन वो सिर्फ अपने काम के दम पर वोट मांगते है। कुछ नेता लोगों के बीच ऐसी बातें करते है जिससे वर्गो के बीच गुस्सा पनपें और उनको उसका लाभा चुनाव में मिल सकें। ऐसे लोगों से मतदाताओं को होशियार रहना होगा।

नितिश कुमार ने कहा कि मैंने उनको (जीतन राम मांझी का नाम नहीं लिया) मुख्यमंत्री बनाया, पर उन्होंने मेरे ही साथ इतना बडा धोखा किया। ऐसे लोग सबको धोखा दे सकते हैं। नितिश ने पीएम नरेंद्र मोदी की योजनाओं का उल्लेख किया।

Related Articles

Back to top button