Top Stories

बिहार, चंडीगढ़, महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ, इतनी मिली राहत

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के दाम में ढाई रुपये लीटर की राहत की घोषणा के एक दिन बाद शुक्रवार को बिहार, हरियाणा, महाराष्ट्र के साथ चंडीगढ़ प्रशासन ने उपभोक्ताओं को अतिरिक्त राहत दी है।

बिहार की नीतीश सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल- दोनों पर वैट में कमी की गई है। इससे पेट्रोल 2.52 रुपये और डीजल 2.55 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है। पेट्रोल पर वैट की दर 26 फीसदी थी, जिसे घटा कर 22.20 फीसदी और डीजल, हाई स्पीड डीजल पर वैट की दर 19 से घटा कर 15 फीसदी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इससे जनता को पेट्रोल पर 5.02 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 5.05 रुपये प्रति लीटर की राहत मिलेगी। चंडीगढ़ प्रशासन ने भी डीजल और पेट्रोल में प्रति लीटर डेढ़ रुपये की राहत की घोषणा की है।

बिहार सरकार ने घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, इतनी मिली राहत

उधर, महाराष्ट्र में डीजल 4.06 रुपये लीटर सस्ता हो गया है। राज्य सरकार ने डीजल का दाम 1.56 रुपये लीटर घटाया है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने ट्वीट किया, ‘डीजल पर भी राहत की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। केंद्र द्वारा ढाई रुपये की राहत के बाद महाराष्ट्र सरकार ने भी डीजल पर 1.56 रुपये लीटर की राहत दी है। इस तरह डीजल पर कुल राहत 4.06 रुपये लीटर की कमी हो गई है।’

निजी क्षेत्र की नयारा भी छूट देगी
देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी खुदरा ईंघन कंपनी नयारा एनर्जी पेट्रोल और डीजल के दाम में सार्वजनिक क्षेत्र की ईंधन कंपनियों की तरह एक रुपये लीटर की कमी करेगी। नयारा एनर्जी पहले एस्सार आयल के नाम से जानी जाती थी। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी बी. आनंद ने शुक्रवार को कहा, ‘हम सरकार के कदम का स्वागत करते हैं। यह सकारात्मक कदम है और ग्राहकों को राहत देने के लिए इसकी जरूरत थी। नयारा के देश भर में 4,756 पेट्रोल पंप हैं। इसमें से 63,275 खुदरा केंद्र हैं।

Related Articles

Back to top button