Top Stories

BIHAR ELECTION : गुड़ खाएंगे गुलगुले से परहेज करेंगे

बिहार। राजनीति में सत्ता तक पहुंचने के लिए साम दाम दंड भेद सब अपनाये जा रहे हैं। बिहार में चुनावी विसात पर अब चालें चलना शुरू हो गई। इसमें बिहार में दलितों की सियासत करने वाली एलजेपी के रुख से तो यही कहा जा सकता है कि वह गुड़ खाने के लिए तो तैयार हैं मगर गुलगुले का परहेज करने का प्रचार करने पर तुले हुए हैं। अब चर्चा में एलजेपी की रणनीति इस पार्टी के कर्ताधर्ता राम विलास पासवान एनडीए का अंग है, इस नाते से वह केन्द्र की सरकार में मंत्री बने हुए हैं। वहीं उनके बेटे चिराग पासवान ने साफ कर दिया है। कि बिहार में वह एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ेंगे। मगर केन्द्र में एनडीए के साथ रहेंगे। एक बड़ी बात और सामने आ रही है, एलजेपी वर्तमान मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नितीश कुमार की पार्टी के खिलाफ अपने उम्मीदार उतारेंगे। यदि ऐसा हुआ तो नीतिश कुमार की पार्टी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में बिहार में इस बार जेडीयू फंसती हुई नजर आ रही है।

Related Articles

Back to top button