बिहार विधानसभा में सीएए,एनपीआर लागू नहीं करने का प्रस्ताव पारित
बिहार । मंगलवार को विधानसभा में सीएए,एनपीआर लागू नहीं करने का प्रस्ताव पारित हो गया है। आरजेडी ने सीएए,एनपीआर लागू नहीं करने का प्रस्ताव को लेकर सरकार पर दवाब बनाया और उसका साथ अन्य विपक्षी दल ने दिया। विधानसभा में सीएए,एनपीआर लागू नहीं करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया। बीजेपी विधायक यह सब कुछ देखते रहे। बिहार में बीजेपी और जेडीयू गठबंधन की सरकार के रहते हुए विधानसभा में सीएए,एनपीआर लागू नहीं करने का प्रस्ताव पारित हो गया है। इससे साफ हो गया है कि बिहार सरकार अब प्रदेश में सीएए,एनपीआर लागू नहीं करने करेगी। बिहार सरकार के इस रूख पर केंद्र सरकार का क्या कदम होगा या बीजेपी इस पर क्या कदम उठाती यह कुछ दिन में साफ होगा। लेकिन फिलहाल बिहार उन राज्यों में शामिल हो गया है जिसमें सीएए,एनपीआर लागू नहीं करने का प्रस्ताव पारित किए है।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में NRC/NPR लागू नहीं करने की हमारी माँग पर आज विधानसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कराया गया। NRC/NPR पर एक इंच भी नहीं हिलने वाली BJP को आज हमने 1000 किलोमीटर हिला दिया।BJP वाले माथा पकड़े टुकुर-टुकुर देखते रह गए। संविधान मानने वाले हम लोग CAA भी लागू नहीं होने देंगे।