NationalTop Stories

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, प्रदेश में अव्वल आए सावन राज भारती

— 16 लाख 60 हज़ार विद्याार्थी शमिल हुए थे परीक्षा में

इनसाइड स्टोरी एजुकेशन डेस्क। शनिवार 6 अप्रैल 2019 को बिहार बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। घोषित किए गए परिणाम के अनुसार प्रदेश में सावन राज भारती प्रथम स्थान पर रहे। उन्हें 486 अंक 97.2 फीसदी प्राप्त हुए है। दोपहर में बिहार बोर्ड ने परीक्षा परिणाम घोषित करने के साथ ही बोर्ड की वेबसाइट क्रेश हो गई जिससे अनेक परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम देख नहीं पा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वेबसाइट पर एक साथ लाखों यूर्जर्स के आने से साइट क्रेश हो गई।

गौरतलब है कि बिहार बोर्ड दसवीं कक्षा परीक्षा का आयोजन 21 से 28 फरवरी तक 1418 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। परीक्षा में कुल 16 लाख 60 हज़ार विद्याार्थी शमिल हुए थे।
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा परिणाम (biharboardonline.bihar.gov.in) वेबसाइट पर जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button