एमपी में रेत माफियाओं पर बडी कार्रवाई, 42 डंपर व दो जेसीबी मशीन जब्त
(योगेश राजपूत)
मध्यप्रदेश। प्रदेश के सीहोर जिले में नर्मदा नदी के नजदीक बसे नसरूल्लागंज,रेहटी व बुधनी इलाके में रेत माफियाओं के विरूद्ध खनिज व पुलिस महकमें ने बडी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इन इलाकों से 42 डंपर अवैध रेत और दो जेसीबी मशीन पकडी गईं हैं। सोमवार—मंगलवार की दरमियानी रात से प्रशासन की छापामार कार्रवाई शुरू हुई जो मंगलवार दोपहर तक जारी है। नर्मदा किनारे बसे गांवों से रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन की मिल रहीं लगातार शिकायतों के बाद प्रशासन की रेत माफियाओं के विरूद्ध यह कार्रवाई बडी कार्रवाई के रूप में देखी जा रही है। जिले के खनिज अधिकारी आरिफ खान ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्रवाई के दौरान सीहोर जिले के नसरूल्लागंज थाना क्षेत्र के डिमावर छिदगांव से 13 डंपर व एक जेसीबी मशीन, रेहटी से 13 डंपर व एक जेसीबी मशीन, गोपालपुर से 06 डंपर व बुधनी से 10 डंपर जब्त किए गए हैं।