Top Stories

भोपाल रेलवे स्टेशन हादसा : अब्दुल आबिद खान की आखों देखीं…

मध्यप्रदेश। गुरूवार की सुबह भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेफार्म नंबर 2 और 3 को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिरने से करीब 9 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अलग अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया। घायलों में शामिल भोपाल निवासी आरिफ नगर निवासी अब्दुल आबिद खान भी शामिल है। अब्दुल आबिद खान ने अपनी आखों के समाने ब्रिज को गिरते देखा और पल भर में मौके पर खून से लथपथ लोगों को बेसुध पडे हुए भी..। इनसाइड स्टोरी डॉट इन ( WWW.INSIDESTORY.IN ) के प्रतिनिधि वसीम उद्दीन ने हादसे के चश्मदीद अब्दुल आबिद खान से बातचीत की और उनकी आखों देखीं सुनी। आप भी पढें कि कैसे अचानक रेजवे बिज्र भरभरा कर लोगों के उपर गिर गया।

आरिफ नगर निवासी अब्दुल आबिद खान ने बताया कि वह हैदराबाद अपने परिवार के साथ एक शादी में गए थे और सुबह भोपाल लौट रहे थे प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन रुकी और सारे यात्री उतर कर अपने अपने घर की ओर रवाना हो गए तभी पैदल जा रहे थे मेरे साथ बड़ी बहन नाहिद सवाना उम्र 45 साल उनके दो भांजे अमन उम्र 18,आयान उम्र 16, बहू मरियम उम्र 23 और सलीम खान साथ में थे, तभी भूकंप के झटके जैसे महसूस होने लगे और कुछ पल में ही बिज्र की सीढ़ियां गिर गई। किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला कोई भाग नही सका। सब मलबे के नीचे दब गए,लोग चीखने लगे,भगदड मच गई..लोगों को समझ ही नही आ रहा था कि हुआ क्या है। मैंने अपने चारों तरफ देखा तो मेरा परिवार के लोग जमीन पर पडे थे और उन्हें गंभीर चोट आई थी। कुछ लोगों ने सभी घायलों को अलग अलग वाहनों से अस्पतालों में तक पहुंचा दिया,लेकिन अफरा तरफी में एक ही परिवार के लोग अलग अलग अस्पताल में भर्ती करवा दिए गए। कुछ लोग अपने परिवार के सदस्यों को अस्पताल में खोज रहे हैं। हादसा बडा था लेकिन कई लोग बच गए जो ब्रिज के मलबे की चपेट में नहीं आए। इस समय भी मरी आखों के सामने वो भयानक मंजर बार बार घूम रहा है।

-गंभीर घायल को 50 हज़ार रुपए देगी मप्र सरकार

मप्र सरकार द्वारा हादसे में साधारण घायलों को 10 हज़ार रुपए,गंभीर रूप से घायलों को 50 हज़ार रुपए आर्थिक सहायता दी जाएगी,घायलों का ईलाज मुफ्त किया जायेगा,घटना की मजिस्ट्रियल जांच करवाई जाएगी,रेलवे मंत्रालय को पत्र लिखकर ऐसे सभी स्टेशनों पर जांच और मरम्मत की मांग की जायेगी।

Related Articles

Back to top button