Madhy PradeshTop Stories
आरक्षण प्रक्रिया: भोपाल—खंडवा ओबीसी के खाते में
भोपाल। मध्यप्रदेश में महापौर—अध्यक्ष पद के लए आरक्षण प्रक्रिया जारी है। इस प्रक्रिया के तहत भोपाल, खंडवा में ओबीसी, ग्वालियर, देवास समेत पांच निगम में अगली महापौर सामान्य, इंदौर, जबलपुर और रीवा में अनारक्षित। भोपाल और खंडवा में अगली महापौर ओबीसी महिला होगी, जबकि ग्वालियर, देवास, बुरहानपुर, सागर और कटनी में सामान्य महिला महापौर बनेंगी। इंदौर, जबलपुर, रीवा और सिंगरौली महापौर का पद अनारक्षित हो गया है। गौरतलब है कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित प्रदेश के 16 नगर निगमों के महापौर के लिए आरक्षण की प्रक्रिया रवींद्र भवन में नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त की मौजूदगी में शुरू हो गई है। इस दौरान 99 नगर पालिका व 292 नगर परिषदों के अध्यक्ष के लिए भी आरक्षण की प्रक्रिया भी सम्पन्न होगी।