Top Stories

मजीठिया से केजरीवाल की माफी पर भगवंत मान का इस्तीफा

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल की माफी ‘आप’ पर भारी पड़ती दिख रही है। कुमार विश्वास के विरोध के बाद अब आप सांसद भगवंत मान ने पंजाब अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है।

ऐसी खबरें मिली हैं कि अरविंद केजरीवाल के माफी मांगने के बाद से ‘आप’ के कई नेता नाराज बताए जा रहे हैं। पंजाब से आप आदमी पार्टी अध्यक्ष भगवंत मान ने सोशल साइट फेसबुक पर पंजाबी और अंग्रेजी में पोस्ट करते हुए अपने इस्तीफ़े की जानकरी दी। मान ने लिखा कि मैं आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे रहा हूं, लेकिन ड्रग माफिया और तमाम भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई एक ‘आम आदमी’ की तरह जारी रहेगी।

Following Arvind Kejriwal’s apology to Bikram Singh Majithia, AAP’s Bhagwant Mann resigns from his post in the party. pic.twitter.com/6avFAFMhSH

— ANI (@ANI) March 16, 2018

आपको बता दें कि पंजाब चुनाव प्रचार के दौरान बिक्रम सिंह मजीठिया पर आम आदमी पार्टी के नेताओं अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, आशीष खेतान ने ड्रग्स की तस्करी करने और पंजाब में नशीले पदार्थ बेचने के आरोप लगाए थे। चुनाव खत्म होने के बाद मजीठिया ने अमृतसर जिला अदालत में सीएम केजरीवाल, संजय सिंह और आशीष खेतान पर मानहानि का केस कर दिया था।

केस में सुनवाई अब निर्णायक मोड़ पर थी और अरविंद केजरीवाल को ये अहसास हो गया कि इस मानहानि के केस का फैसला उनके खिलाफ आ सकता है। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने बिक्रम सिंह मजीठिया को चिट्ठी लिखकर माफी मांग ली है।

कांग्रेस ने मैच फिक्सिंग बताया
वहीं पंजाब कांग्रेस ने इस पूरे मामले को मैच फिक्सिंग बताया। पंजाब कांग्रेस के प्रवक्ता और अमृतसर से विधायक राजकुमार वेरका ने कहा कि अब ये साफ हो गया है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी और अकाली दल मैच फिक्सिंग कर रही है। एक तरफ तो आम आदमी पार्टी विधानसभा में कैप्टन सरकार पर मजीठिया के खिलाफ ड्रग्स तस्करी के आरोपों की जांच करवाने और उसे जेल भेजने की मांग करती है और वहीं आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल मजीठिया पर लगाए गए ड्रग्स तस्करी के आरोपों को लेकर माफी मांग लेते हैं।

Related Articles

Back to top button