Top Stories
ड्रोन रखने वाले हो जाएं सावधान, अब सरकार को देनी होगी जानकारी
दिल्ली। ड्रोन कैमरा रखने वाले अब हो जाएं सावधान अपने ड्रोन की जानकारी सरकार को देनी होगी ऐसा नहीं करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश में ड्रोन कैमरा रखने वालों को संबंधित विभाग को कैमरे की जानकारी देना होगी। कैमरे का पंजीयन कराने पर ड्रोन एक्नोलेजमेंट नंबर और ड्रोन मालिक को ओनरशिप एक्नालेजमेंट नंबर दिया जाएगा। इन दोनो ही नंबरों से देश में मौजूद ड्रोन कैमरों की पहचान की जा सकेगी। ड्रोन कैमरा के मालिक को 31 जनवरी 2020 तक कैमरे का आनलाइन पंजीयन अधिकारिक बेवसाइट डिजीटलस्काईडॉटडीजीसीएडॉटजीओवीडॉटइन पर कराना होगा।