मणिकर्णिका’ की रिलीज से पहले पुलिस के पहरे में कंगना, करणी सेना बनी वजह
कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ (Manikarnika-The Queen of Jhansi) कल 25 जनवरी को बड़े परदे पर रिलीज होने वाली हैं, लेकिन फिल्म को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल, करणी सेना ने कुछ समय पहले ही इस फिल्म के कुछ सीन्स पर आपत्ति जताई थी। जिस धमकी के जवाब में कंगना रनौत ने कहा था कि, वो करणी सेना को तहस-नहस कर देगी। कंगना के इस बयान के बाद से ही करणी सेना के लोग उनके घर के बाहर डेरा डाले हुए हैं। करणी सेना के लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि, जब तक कंगना इस फिल्म के लिए माफी नहीं मांग लेती है, तब तक सभी लोग प्रोटेस्ट करते रहेंगे। इसी वजह से कंगना के घर के बाहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पुलिस ने नहीं दी प्रोटेस्ट की परमिशन…
हालांकि, पुलिस ने करणी सेना को प्रोटेस्ट की परमिशन नहीं दी है, उसके बावजूद भी ये लोग अपना विरोध दर्ज करा रहे है। पुलिस लगातार इस बात का भी खास ख्याल रख रही है कि कंगना की फिल्म की रिलीज से पहले कोई भी करणी सेना का सदस्य उनके घर के पास न आ पाए।
रिलीज से पहले ही बना डाला ये रिकॉर्ड…
फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के जरिए कंगना ने रिलीज से पहले ही एक बड़ा रिकार्ड कायम कर लिया है। कंगना अपनी फिल्म को 50 देशों में एक साथ रिलीज करने वाली है। इसी के साथ फिल्म ‘मणिकर्णिका’ हिंदी, तमिल, तेलगू भाषा में भी रिलीज होगी।