Top Stories

मां और बच्चे के रिश्ते को स्ट्रॉन्ग बनाता है अहोई अष्टमी व्रत, खास दिन पर मम्मी को भेजें ये मैसेज

Beautiful Messages For Mother: अहोई अष्टमी का व्रत मां अपने बच्चों के लिए रखती हैं। देवी की प्रर्थना कर इस दिन बच्चों के लिए मंगल कामन करती है। खास मौके पर मम्मी को भेजें खूबसूरत मैसेज-
मां और बच्चे के रिश्ते को स्ट्रॉन्ग बनाता है अहोई अष्टमी व्रत, खास दिन पर मम्मी को भेजें ये मैसेज
मां और बच्चे का रिश्ता अनमोल होता है। बच्चे के जन्म के बाद सबसे पहले वह अपनी मां से ही परिचित होता है। जहां बच्चों के लिए मां जहान होती है, तो वहीं मां के लिए भी बच्चे दिल के सबसे पास होते हैं। इसी रिश्ते को और मजबूत करने के लिए हर मां अहोई अष्टमी का व्रत रखती है। हिंदू धर्म के मुताबिक इस व्रत में महिलाएं सारा दिन भूखी प्यासी रहती हैं और देवी पार्वती की अराधना करती हैं। जहां मां अपने बच्चों के लिए ये निर्जला व्रत रख रही हैं वहीं बच्चों को इस खास मौके पर मां को अपना प्यार जाहिर करना चाहिए। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं मां के लिए कुछ अमेजिंग मैसेज, पढ़ें

मां के लिए मैसेज हिंदी में (Maa ke Liye Message)

1) आपकी हर डांट लगती है,
मुझे बड़ी प्यारी,
किसी ने सही ही कहा है
मां के बिना खत्म हो जाती है
दुनिया सारी।

2) मां की आंखों का तारा हूं,
मां के लिए बेटा प्यारा हूं,
क्या बताऊं इससे ज्यादा
मैं मां के लिए जग सारा हूं।

3) खुद भूखी रह जाएं
पर बच्चों को खाना खिलाएं,
गलती करने पर प्यार से समझाएं,
और क्या बताऊं मां के बारे में,
मां की याद से ही आंखें भर आएं।

4) हजारों रिश्ते बनाए दुनिया में
पर कोई नहीं मिला है मां जैसा,
मां का प्यार ही अलग है
कहीं नहीं मिलेगा
चाहे कितना भी कमा लो पैसा।

5) घूमा हूं दुनिया भर में
देख लिया हर ठिकाना,
कहीं नहीं मिला वो स्वाद
जैसा मां बनाती है खाना।

6) मां याद आती है सबसे पहले
जब लगती है कोई चोट,
मां के मन में होता है सिर्फ प्यार
कहीं नहीं होता कोई खोट।

7) हजारों रिश्ते हैं जीवन में
पर नहीं है कोई मां जैसा रिश्ता,
सही मायनों में मां ही होती है,
हमारे जीवन का फरिश्ता।

8)रहना है मुझे जमीन पर
नहीं छूना है आसमान,
मेरी मां के चरणों में ही है मेरा जहान।

9) तेरी ममता के आगे
फीके लगने लगते हैं सारे भगवान,
शब्द नहीं है मेरे पास
कैसे करूं ‘मां’ मैं तेरा गुणगान।

10) मां की ममता का नहीं है कोई मोल,
मां का प्यार है,
इस दुनिया में सबसे अनमोल।

Related Articles

Back to top button