Top Stories

Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina की पार्टी ने आम चुनाव में दर्ज की जीत

बांग्लादेश में रविवार को हिंसा के बीच हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी बांग्लादेश अवामी लीग (Bangladesh Awami League) को जबरदस्त जीत मिली है. वैसे आम चुनाव के आधिकारिक नतीजे सोमवार शाम तक ही स्पष्ट हो सकेंगे, लेकिन बांग्लादेशी टीवी मीडिया में हसीना की पार्टी की बड़ी जीत की घोषणा अभी से ही कर दी गई है.

इससे पहले शेख हसीना ने गोपालगंज-3 सीट बड़े अंतर से जीत दर्ज की. उन्होंने इस सीट पर 2 लाख 29 हजार 416 वोटों से जीत दर्ज की. इस सीट पर कुल 2 लाख 29 हजार 747 वोट पड़े. वहीं, Bangladesh Nationalist Party के प्रत्याशी SM जिलानी को सिर्फ 123 और Islami Andolan Bangladesh के प्रत्याशी मोहम्मद मारुफ शेख को सिर्फ 71 वोट मिले. इसके अलावा अन्य को 14 वोट मिले, जबकि 394 वोट अवैध घोषित कर दिए गए.

इससे पहले रविवार को सुबह आठ से शाम चार बजे तक मतदान हुए, जिसके बाद मतगणना शुरू कर दी गई. आम चुनाव में जीत के बाद शेख हसीना चौथी बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक विपक्षी दलों ने चुनावी नतीजों का बहिष्कार किया है. विपक्षी नेता कमल हुसैन ने फिर से चुनाव कराने की मांग की है. BNP के प्रवक्ता सैयद मोअज्जिम हुसैन ने कहा है कि 300 में से 221 सीटों पर अनियमितताएं देखने को मिली हैं.

बांग्लादेश के चुनाव आयोग के मुताबिक 300 संसदीय सीटों में से 299 सीटों पर चुनाव हुए. सभी सीटों पर कुल 1,848 उम्मीदवार मैदान में थे. चुनाव के लिए 40,183 मतदान केन्द्र बनाए गए थे. एक उम्मीदवार के निधन के कारण एक सीट पर चुनाव नहीं हुआ. चुनाव आयोग के एक प्रवक्ता ने बताया कि मतगणना करीब 8 घंटे तक चली और कुल 10 करोड़ 41 लाख 90 हजार 480 लोगों ने अपने वोटों का इस्तेमाल किया, जिसमें 5 करोड़ 16 लाख 43 हजार 151 महिला वोटरों भी शामिल हैं.

हसीना चौथी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए चुनाव लड़ रही हैं, जबकि ढाका जेल में बंद उनकी चिरप्रतिद्वंद्वी और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की प्रमुख खालिदा जिया का भविष्य अधर में लटका नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि खालिदा जिया आंशिक रूप से लकवाग्रस्त भी हो गई हैं. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि देशभर से उम्मीदवारों से सैकड़ों शिकायतें मिली हैं.

वहीं, बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सबसे पहले प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वोट डाला. उनके रिश्तेदार और पार्टी सांसद फजले नूर तापस ढाका सेंटर सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. वोट डालने के बाद हसीना ने कहा, ‘मुझे हमेशा चुनाव में हमारी जीत का यकीन रहता है. मुझे अपने लोगों पर विश्वास है और मुझे पता है कि वे हमें चुनेंगे, ताकि उन्हें बेहतर भविष्य मिल सके.’

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना गोपालगंज सीट से चुनाव जीतीं शेख हसीना

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बांग्लादेश पुलिस के प्रवक्ता सोहेल राना के हवाले से बताया कि रविवार को आम चुनाव के दौरान हुई हिंसा में 17 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में से 7 लोग बांग्लादेश की सत्तारूढ़ Bangladesh Awami League के कार्यकर्ता थे, जबकि 5 लोग विपक्षी दलों के कार्यकर्ता थे. प्रवक्ता ने बताया कि इस चुनावी हिंसा में 20 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त नूरुल होदा ने कहा कि अगर कुछ अप्रिय घटनाओं को छोड़ दिया जाए, तो मतदान शांतिपूर्ण रहा. बांग्लादेश में यह 11वें आम चुनाव हैं.

Related Articles

Back to top button