Top Stories

बलिया हत्याकांड : पुलिस पर आरोपी को घटना स्थल से भागाने का आरोप, कई पुलिसकर्मी संस्पेंड

 

उत्तरप्रदेश। बलिया में पुलिस और प्रशासिक अधिकारियों के सामने हुए हत्याकांड के मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों को घटना स्थल से भागाने के आरोप लगाए है। इस घटना के बाद योगी सरकार पर लचर कानून व्यावस्था को लेकर सवाल उठ रहे है। सीएम योगी ने इस ममाले में मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासिक अधिकााियों को संस्पेंड कर दिया है।

इस मामले में डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि बलिया के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में दो पक्षों के बीच कोटे की राशन दुकान को लेकर विवाद हुआ जिसमें मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह और उसके साथियों ने फासरिंग और पथ्थरबाजी की। जिसमें गांव के जयप्रकाश पाल की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने आठ लोगो को आरोपी बनाया है। आरोपियों को पकडने के लिए पुलिस की कई टीम अनेक ठिकानों पर छापे मार रही है। इस घटना के बाद एसडीएम और सीओ को सस्पेंड कर दिया गया है। गांव में अभी भी पुलिस और प्रशासिक अधिकारी मौजूद है।

Related Articles

Back to top button