दिल्ली में विधानसभा चुनाव मतदान 8 फरवरी को
दिल्ली। सोमवार को चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषण की है। चुनाव आयोग के अनुसार दिल्ली में एक चरण में चुनाव होंगे। मतदान से तक होंगे। दिल्ली में सोमवार 6 जनवरी 2020 से अचार सहिंता लागू होगी। 14 जनवरी को अधिसुचना जारी होगी । 8 फरवरी को दिल्ली में मतदान होगा। 11 फरवरी को मतगणना और परिणाम घोषित होंगे
दिल्ली में 2015 की तरह से इस बार भी मुकबला आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस में होगा। साल 2015 में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी को कुल 70 सीट में से 67 सीटें मिली थी। जबकि बीजेपी को तीन और कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी।
दिल्ली में विधानसभाएं सीट- 70 , कुल मतदाता – 1,46,92136 है जिसमें से पुरुष मतदाता – 8055686, महिला मतदाता – 6635635, थर्ड जेंडर मतदाता – 815 , एनआरआई मतदाता – 489 ,कर्मचारी मतदाता – 11556 ,कुल मतदाता केंद्र – 13750 है। चुनाव में 90 हजार कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।