उमा भारती बोलीं- अगर कांग्रेस साथ तो 2 मिनट में मंदिर बन जाएगा
केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. ‘आजतक’ से विशेष बातचीत करते हुए उन्होंने शनिवार को कहा, मैं तो राहुल गांधी को बहुत मानती हूं, वह देश की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष हैं जिसने लंबे समय तक शासन किया है. वह खुद ऐसा काम करते हैं कि लोग उन पर हंसते हैं. वह स्वयं ऐसा करते हैं, वह कुम्भाराम को कुंभकर्ण बोलते हैं तो हम क्या उनकी आरती उतारेंगे क्या? खुद उनकी पार्टी के लोग सदमे में आ गए हैं.
उमा भारती ने कहा कि राहुल गांधी ने अपना गोत्र बताया. यह ठीक बात है. अब उन्हें दत्तात्रेय भगवान का नाम लेकर राम मंदिर बनवाने में बीजेपी का साथ देना चाहिए. वह अगर बोल दें कि वह बीजेपी का साथ देंगे तो दो मिनट में मंदिर बन जाएगा.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर उमा भारती ने कहा कि मैं उन्हें बहुत ही संवेदनशील मुख्यमंत्री मानती हूं. मैं उन्हें लोगों के बीच काफी स्वीकृत मुख्यमंत्री मानती हूं. लोग उन्हें अपने घर का नेता मानते हैं.
मध्य प्रदेश में लोग 60 फीसदी विधायकों से नाराज हैं, इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की लोकप्रियता अपनी निजी नहीं हो सकती है. पार्टी में हमेशा सामूहिकता होती है. इसीलिए पार्टी में व्यक्तिवाद नहीं हो सकती है. मैं राज्य में किसी के लिए खराब नहीं बोल सकती हूं. वो भी दिन-रात काम करते हैं.
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में दो लोगों का खासा असर रहा है. एक कुशाभाऊ ठाकरे और दूसरे राजमाता विजय राजे सिंधिया. कुशाभाऊ ठाकरे बहुत पहले ही जनसंघ के महामंत्री बनकर आ गए थे और वह बहुत ही कठिन परिश्रम करते थे. इसी तरह विजय राजे सिंधिया भी आपातकाल के समय दो से ढाई साल तक जेल में रहीं लेकिन उन्होंने कभी समझौता नहीं किया. इन दोनों लोगों का मध्य प्रदेश के बीजेपी नेताओं पर इतना असर है कि सभी लोग बहुत मेहनती हो गए.