MP: क्या बीजेपी के मजबूत गढ़ सारंगपुर में कांग्रेस को मिल पाएगी जीत?
मध्य प्रदेश की सारंगपुर विधानसभा सीट राजगढ़ जिले में आती है. यहां कुल 1 लाख 82 हजार मतदाता हैं. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. यह क्षेत्र बीजेपी के मजबूत गढ़ में से एक है. 1957 में अस्तित्व में आई इस सीट पर कांग्रेस को सिर्फ 3 चुनावों में जीत मिली है.
वर्तमान में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. बीजेपी के कुंवर कोठार यहां के विधायक हैं. उन्होंने 2013 के चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के कृष्ण मोहन माल्वीय को 18 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. कुंवर कोठार को 73108 वोट मिले थे तो वहीं कांग्रेस के कृष्ण मोहन को 54995 वोट मिले थे.
2008 के चुनाव की बात करें तो इस बार भी बीजेपी को जीत मिली थी.बीजेपी के गौतम तेतवाल ने कांग्रेस के हीरालाल माल्वीय को 16 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. गौतम तेतवाल को चुनाव में 56198 वोट मिले थे. कांग्रेस के हीरालाल को 39888 वोट मिले थे.
2013 में क्या थे राज्य में चुनावी नतीजे
मध्य प्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीटें हैं. 230 सीटों पर चुनाव होते हैं जबकि एक सदस्य को मनोनीत किया जाता है. 2013 के चुनाव में बीजेपी को 165, कांग्रेस को 58, बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थीं.