MP: हरसूद सीट पर 28 साल से है बीजेपी का कब्जा, कांग्रेस वापसी की आस में
मध्य प्रदेश की हरसूद विधानसभा सीट खंडवा जिले में आती है. यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इस सीट पर आदिवासी गोंड और कोरकू समाज प्रभावी और निर्णायक मतदाता हैं. किसी भी दल के उम्मीदवार की जीत में ये अहम भूमिका निभाते हैं. 1957 में वजूद में आई यह सीट बीजेपी का गढ़ है.
1990 से लगातार यहां पर बीजेपी का उम्मीदवार ही जीतते आ रहा है. कांग्रेस को आखिरी बार इस सीट पर जीत 1985 में मिली थी. बीजेपी के कुंवर विजय शाह यहां के विधायक हैं.
2013 और 2008 के चुनाव के नतीजे
2013 के चुनाव में बीजेपी के कुंवर विजय शाह ने कांग्रेस के सुरजभानू सोलंकी को 43 हजार से वोट से हराया था. इस चुनाव में कुंवर विजय शाह को 73880 वोट मिले थे. सुरजभानू सोलंकी को 30309 वोट मिले थे.
2008 के चुनाव में भी बीजेपी के ही कुंवर विजय शाह को जीत मिली थी. उन्होंने कांग्रेस की प्रेमलता कसडे को 21 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. कुंवर विजय शाह को इस चुनाव में 56401 वोट मिले थे तो वहीं प्रेमलता कसडे को 35360 वोट मिले थे.
2013 में क्या थे राज्य के चुनावी नतीजे
मध्य प्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीटें हैं. 230 सीटों पर चुनाव होते हैं जबकि एक सदस्य को मनोनीत किया जाता है. 2013 के चुनाव में बीजेपी को 165, कांग्रेस को 58, बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थीं.