NationalTop Stories

आसाराम रेप मामला: पीड़िता के रिश्तेदारों को अदालत में मामले में पैरवी ना करने को लेकर धमकी भी दी जा रही

रुद्रपुर स्थित आसाराम के आश्रम के सेवादार दर्शन ने बताया कि ‘बापू’ की रिहाई के लिए रोजाना हवन के साथ-साथ माला का जाप भी किया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि आश्रम तथा पीड़िता के घर पर पर्याप्त पुलिस सुरक्षा है जिसकी वह समय-समय पर समीक्षा भी कर रहे हैं। आश्रम में गतिविधियां बढ़ रही है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि शाहजहांपुर की एक नाबालिग लड़की से जोधपुर स्थित आश्रम में दुराचार करने के जुर्म में आसाराम को गत 25 अप्रैल को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी।

नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में उम्र कैद की सजा पाए बाबा आसाराम के आश्रम में फिर से भजन-कीर्तन और अन्य गतिविधियां बढ़ने से घबराए पीड़िता के परिवार ने अपनी सुरक्षा के लिए गम्भीर खतरे की आशंका जाहिर की है।

पीड़िता के पिता ने बताया कि बलात्कार मामले में गत 25 अप्रैल को आसाराम के खिलाफ जोधपुर की अदालत के फैसले के बाद यहां उसके आश्रम में भक्तों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। पीड़िता के रिश्तेदारों को अदालत में मामले में पैरवी ना करने को लेकर धमकी भी दी जा रही है। पिछली 26 अप्रैल को रोहतक में रहने वाले उनके एक करीबी रिश्तेदार को ऐसी धमकी दी गई थी।

Related Articles

Back to top button