NationalTop Stories

अरुणाचल में बीजेपी की परेशानी बढी, 12 विधायकों और तीन मंत्रियों ने छोडी पार्टी

अरूणाचंल में भारतीय जनता पार्टी की परेशानियां बढ रही है,यहां पहले से ही बीजेपी की राह आसान नहीं थी अब 12 विधायक और प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। यह सभी नेता नेशनल पीपुल्स पार्टी में शामिल हो गए हैं। पार्टी छोड कर गए नेताओं को बीजेपी ने टिकिट नहीं दिया था,टिकट कटने से बीजेपी विधायकों और मत्रियों में आक्रोश है।

जानकारी के अनुसार अरुणाचल प्रदेश मे लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं,हाल ही में बीजेपी ने विधानसभा उम्मीदवारों की समची जारी की है जिसमें कई विधायकों और मंत्रियों के नाम नहीं है उनके टिकट काटे गए है। इससे नाराज होकर 12 विधायक और दो मंत्रियों ने बीजेपी को छोडकर नेशनल पीपुल्स पार्टी में जाने की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने गृहमंत्री कुमार वाई, पर्यटन मंत्री जारकर गामलिन और महासचिव जारपुम गामलिन जैसे कई नेताओं के ​टिकट काटे है। अरुणाचल प्रदेश में 11 अप्रैल को लोकसभा के साथ विधानसभा उम्मीदवार के लिए भी मतदान होगा।

Related Articles

Back to top button