Top Stories

CAG: सेना जवानों को लेह, लद्दाख और सियाचिन पर नहीं मिल रहे कपड़े, जूते, स्लीपिंग बैग

दिल्ली। भारतीय सेना के जवानों को जरूरी समान की कमी से जुझाना पड रहा है। यह जानकारी भारतीय नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कैग रिपोर्ट में दी गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि लेह, लद्दाख और सियाचिन सहित अन्य ऊंचाई वाली जगहों पर तैनात सेना जवानों को कपड़े, जूते, स्लीपिंग बैग और सन ग्लासेज सहित अन्य सम्रागी नहीं मिल रही है। जिससे उन्हें कई तरह की परेशानी हो रही है।
जवानों को स्नो बूट रिसाइकल कर पहनने पड रहे हैं। सन ग्लासेज की भी कमी है। इसके अलावा कई जगहों पर रशान की भी कमी है। जवानों को पुराना जैकेट और मास्क से काम चलाया जा रहा है। हलांकि रक्षा मंत्रालय ने कमी को जल्दी पूरी करने का दावा किया है।

Related Articles

Back to top button