NationalTop Stories

सेना के जवानों को अब हवाई रास्ते से भेजा जाएगा,केंद्र सरकार का आदेश

केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, असम राइफल्स,बीएसएफ ,सीआरपीएफ ,आईटीबीपी, एसएसबी, एमएसजी समेत सभी जवानों को श्रीनगर से जम्मू तक सड़क से यात्रा नहीं करनी होगी ,सभी जवानों को अब हवाई रास्ते से भेजा जाएगा। जो भी जवान अपनी ड्यूटी से लौट रहा है या उसका ट्रांसफर हुआ हो और घर से लौट रहा हूं सभी जवानों को जम्मू बेस कैंप या दिल्ली से श्रीनगर हवाई के रास्ते से ही भेजा जाएगा। हवाई जहाज से ट्रेवल करने की सुविधा पहले सीनियर बैंक के अधिकारियों को ही थी, अब (गुरुवार) से ही इस आदेश को लागू कर दिया गया है।
इस फैसले से केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के करीब 780000 कर्मचारियों को लाभ होगा। इस फैसले की जानकारी गृह मंत्रालय की ओर से ट्वीट करके दी गई।
बता दे 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले में हमारे देश के कई जवान शहीद हो गए थे और कई गंभीर रूप से जख्मी, ये हादसा तब हुआ जब 2500 जवान जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे। इस हमले के तुरंत बाद गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला करते हुए ऐलान किया था कि जब सेना का काफिला किसी रास्ते से गुजर रहा हो तो वहां आम लोगों को अपना वाहन लाने की इजाजत नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button