Top StoriesWorld

पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका

चीन की तरफ से पाकिस्तान को एक बड़ा झटका।भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए चीन ने पाकिस्तान जाने वाली और वहां से आने वाली सारी उड़ाने रद्द कर दी है।इतना ही नहीं पाकिस्तान के वायुक्षेत्र से गुजरने वाली अपनी सारी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के मार्ग भी बदल दिए हैं।


बता दें भारत पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति के मद्देनजर दुनिया भर के हजारों हवाई यात्रियों प्रभावित हुए हैं।क्योंकि मिडल ईस्ट से आने वाली फ्लाइट ज्यादातर पाकिस्तान की हवाई क्षेत्र और भारत पाकिस्तान के ऊपर से होकर गुजरते हैं, फिर यह फ्लाइट भारत ,म्यांमार ,मध्य एशिया के मार्ग से होते हुए चीन में प्रवेश करती है। जानकारी के अनुसार हर हफ्ते 22 फ्लाइट चीन से पाकिस्तान जाती हैं और वहां से आती है। चीन ने अपने सभी यात्रियों से कहा कि वे सभी यात्रा करने से पहले फ्लाइट से जुड़ी जानकारी अच्छे से चेक करें।

Related Articles

Back to top button