26 फीसदी लीवर लेकर लगाई ऐसी छलांग कि अंकिता का नाम इंडिया बुक आफ रिकार्ड में दर्ज
— गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने किया है आवदेन
मध्यप्रदेश के राजधानी में रहने वाली खिलाडी ने सिर्फ 26 फीसदी लीवर के दम पर ऐसी छलांग लगाई कि उनका नाम अब इंडिया बुक आफ रिकार्ड में दर्ज हो गया है। यहीं नहीं उन्होंने गनीज वल्र्र्ड आफ रिकार्ड में नाम दर्ज करने के लिए आवेदन भी किया हैं उम्मीद है कि लगभग एक साल की प्रक्रिया के बाद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज हो जाएगा।
भोपाल में रहने वाली अंकिता श्रीवास्तव ने अगस्त 2019 न्यू कैसल, यूके में हुए विश्व अंग प्रत्यारोपण खेल स्पर्धा में भारत की ओर से शामिल हूई थी। अंकिता ने उंची कूद में 3.61 मीटर कूद कर विश्व रिकार्ड बनाया। इससे पहले अब तक 3.21 मीटर का रिकार्ड था। अंकिता ने गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन किया। अब हाल ही में अंकिता श्रीवास्तव का नाम इंडिया बुक आफ रिकार्ड में दर्ज हो गया है। अंकिता भारत की एक मात्र अंग दान करने वाली खिलाडी है जिन्होंने विश्व रिकार्ड बनाया हैं। अंकिता ने बताया कि उन्होंने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए भी अवदेन किया है,उम्मीद है कि नाम दर्ज होगा।
गौरतलब है कि अंकिता श्रीवास्तव ने अपनी मां को 74 फीसदी लीवर दान किया था। उसके पहले वो बॉस्केटबॉल की नेशनल खिलाडी थी। लीवर दान करने के बाद पांच वो कुछ नहीं कर पाईं,लेकिन फिर उन्होंने हिम्मत से अपने दम पर खुद को तैयार किया और विश्व अंग प्रत्यारोपण खेल स्पर्धा में विश्व रिकार्ड बना कर गोल्ड मेडल हासिल किया